गुंटूर कारम मोस्ट अवेटेड मोवि 🎥

महेश बाबू स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ''गुंटूर कारम'' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सुपरस्टार महेश बाबू के दमदार एक्शन, डैशिंग अवतार और धांसू एनर्जी ने लोगों का दिल जीत लिया है. बता दें कि दर्शकों को महेश बाबू की इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था. दरअसल महेश बाबू आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सरकारू वारी पट्टा' में नजर आए थे. साल 2023 में एक्टर की कोई फिल्म पर्दे पर नहीं आई. ऐसे में फैंस 'गुंटूर कारम' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गुंटूर कारम' का ट्रेलर आते ही छा गया है. फिल्म में महेश बाबू रमण रेड्डी का किरदार निभाने वाले हैं. वहीं राम्या कृष्णन एक ऐसी मां का किरदार निभाएंगे जिसने अपने सबसे बड़े बेटे, रमण को छोड़ दिया है. फिल्म में महेश बाबू और श्रीलीला की स्पेशल और रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई देगी. 

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

कोणत्याही कागदपत्राशिवाय बँकेत कर्ज 4कोणत्याही कागदपत्राशिवाय बँकेत न जाता 50000 ते 1000000 पर्यंतन जाता 50000 ते 1000000 पर्यंत

16 जानेवारी 2024 current affairs चालु घडामोडी

केंद्र सरकार देणारं 6 हजार रुपये